Wednesday, 7 June 2017

जीना मुश्किल है के आसान ज़रा देख तो लो

जीना मुश्किल है के आसान ज़रा देख तो लो
लोग लगते हैं परेशान ज़रा देख तो लो

ये नया शहर तो है खूब बसाया तुमने
क्यूँ पुराना हुआ वीरान ज़रा देख तो लो

तुम ये कहते हो के मैं गैर हूँ फिर भी शायद
निकल आये कोई पहचान ज़रा देख तो लो

ये सताइश* की तमन्ना ये सिले की परवाह
कहाँ लाये हैं ,ये अरमान ज़रा देख तो लो

सताइश  =  प्रशंसा
जावेद अख्तर

No comments:

Post a Comment