Monday 6 June 2022

The Ultimate Sacrifice


Twenty years ago, a letter from a village in Himachal Pradesh arrived at the Ministry of Defence. The writer was a School Teacher and his request was as follows :
 
"Could my wife and I be granted the permission to see the place where our only son died a heroic death in the Kargil war, on the day of his first Death Anniversary on 07/07/2000, if possible? To us, the day will always remain as a memorial day. I'll understand if it cannot be granted for reasons of national security. In that case, I shall withdraw my application."

The Department Officer, who read the letter, said... 

"It does not matter what the cost of their visit is going to be. I shall bear the entire cost from my own salary if the Department does not approve of it. But, I shall bring the Teacher and his wife to the place where their only child died, come what may." 

He issued an order immediately to that effect. On the day of remembrance of the deceased hero, the elderly couple was brought to the ridge with due respect. When the Teacher was taken to the place where his son had died, everyone on duty stood erect and saluted. However, one soldier among them handed him a bunch of flowers, bowed before him, touched his feet, wiped his eyes and saluted. 

Filled with emotions, the Teacher asked...

“You are an Officer of Indian Army. Why did you touch my feet?"

The soldier replied...

"Well sir, I am the only one present here who was with your son on the fateful day and the only one here who witnessed your son’s heroism on the battlefield. The Pakistanis were shooting hundreds of bullets per minute from their H.M.G. Five of us advanced to a distance of thirty feet and we were hiding behind a rock." He paused for a while.

"What happened next Officer?" Asked the Teacher...

"I told him that I would go for the ‘Death Charge’. I would take their bullets, run to their bunker and throw the grenade. After that all of you could capture their bunker. As I was about to run towards their bunker, your son stopped me."

"What did my son say, Officer?"

"Well sir, these were his exact words..."

"Are you crazy? You have a wife and children. I am still unmarried and hence, I shall go. I'll do  the 'Death Charge' and you do the covering."

"And did he go for the 'Death Charge'?" Urged the Teacher...

"Sure, he did. Without hesitating a moment, he snatched the grenade from me and ran for the 'Death Charge'. As the Pakistani H.M.G. rained bullets on your son, he dodged them, reached the Pakistani bunker, took the pin out of the grenade and threw it right into the bunker. As many as thirteen  Pakistanis were tossed up to their death. Their assault got over and the area came under our control. I lifted your son's body, sir. He had forty-two bullets in him. As I held his head in my hands, his last breath came out with, 'Jai Hind!' in his lips."

"Is there anything else you would like to share, Officer?" Asked the Teacher...

"Thereafter, I sought permission of my superiors to have his coffin sent to your village but he refused. Though, I never had the privilege of  putting these flowers at his feet, I have the privilege now to put them at your feet, sir.”

The Teacher's wife was crying softly into the corner of her pallu but the Teacher didn't cry.
He said...

“I had bought a shirt for my son to wear when he was due to come on leave. But unfortunately, he did not come home and he never will. So, I brought it to put it where he died. Now for a change, why don't you take it and wear it for him, beta?"
 
The name of the hero of Kargil was Captain Vikram Batra.

The name of his father is Shri Giridhari Lal Batra.

The name of his mother is Shrimoti Kamal Kanta.

P. S. :
---------

My Dear Friends, 

These are our real life heroes and not the fake Bollywood heroes who put on heavy make up and run around the trees.
So, please share this to make others aware of the supreme sacrifices made by the real life heroes.

Thursday 2 June 2022

मृत्यु का बदलता पैटर्न

मृत्यु का बदलता पैटर्न !


एक बेहतरीन गायक और शानदार शख्सियत कृष्णकुमार कुन्नाथ 'केके' मात्र 53 वर्ष की आयु में आज अचानक उस वक्त अपने फैंस को स्तब्ध छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए शांत हो गए जब वे कोलकाता के एक लाइव कार्यक्रम में मंच पर परफॉर्म कर रहे थे। अपना सबसे पसंदीदा काम करते हुए यानी गाने गाते हुए उन्होंने आखिरी साँसें ली,एक यही बात सोचकर उनके फैंस जरा सी तसल्ली महसूस कर सकते हैं। केके अपने पीछे परिवार में पत्नी व दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। सोचता हूँ अन्य सेलेब्रिटीज़ की तरह उन्होंने भी आज हैल्दी ब्रेकफास्ट लिया होगा,दैनिक व्यायाम, योगा या जिम वर्कआउट किया होगा। कुछेक लोगों के साथ व्यावसायिक मीटिंग्स की होंगीं। आज के कार्यक्रम के लिए टिपटॉप तैयार होकर मंच पर पहुंचे होंगे जहाँ उन्हें एक यादगार हाई एनर्जी परफॉर्मेंस देनी थी। उनके शेड्यूल में अगले कुछ महीनों के कार्यक्रम पूर्व निर्धारित रहे होंगे। एक तिरेपन वर्षीय हैंडसम सेलेब्रिटी की जिंदगी शायद इससे भी अधिक व्यस्त रही होगी जितनी मैं सोच पा रहा हूँ।

2 सितंबर,2021 को इसी तरह 40 वर्षीय परफैक्टली फिट नजर आनेवाले अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत ने भी दर्शकों को चौंका कर रख दिया था। उन्होंने आधी रात को अपनी माँ से सीने में हल्का दर्द होने की शिकायत की और अस्पताल ले जाए जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। 

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार और जानेमाने समाजसेवी 46 वर्षीय पुनीत राजकुमार की 26 अक्टूबर को बैंगलुरू में अचानक उस समय कार्डियक अरैस्ट के कारण मृत्यु हो गई जब वे प्रतिदिन की भाँति जिम में वर्कआउट कर रहे थे। वे कन्नड़ फैंस के दिलों में इस गहराई तक बसे हुए हैं कि आज उनकी मृत्यु के नौ महीने बाद भी हर गली,हर चौराहे पर गोलगप्पे बेचनेवाले से लेकर बड़े बड़े शोरूम वालों ने भी उनकी श्रद्धांजलि में बड़े-2 पोस्टर लगा रखे हैं।

इन तीनों ही सेलेब्रिटीज़ ने अपने जीवन में हर मुमकिन वह कोशिश की होगी जिससे वे एक लंबा व स्वस्थ, सफल जीवन अपने परिवार के साथ बिता सकें। निस्संदेह ये सभी खानपान के परहेज से लेकर कसरत आदि सभी प्रयासों के द्वारा एक अनुशासित जीवन का पालन करते रहे होंगे। फिर भी किसी को 53,किसी को 46 तो किसी को 40 वर्ष में बहुत भागदौड़ कर कमाई हुई सारी संपत्ति,इतना स्ट्रैस लेकर,तिकड़में भिड़ाकर अर्जित किया हुआ सारा वैभव अचानक ही छोड़कर जाना पड़ा। ऐसा नहीं है कि जीवनभर भागदौड़ करके उन्होंने कोई गलती की। दुख मात्र यह होता है कि ये प्यारे-2 लोग अपनों से यह भी ना कह पाए कि अब चलता हूँ,अपना ख्याल रखना। जाते समय अपने बच्चों को सीने से नहीं लगा पाए,उन्हें आखिरी पप्पियाँ नहीं दे पाए। दो चार दिन बीमार भी नहीं पड़े रहे कि कुछ आभास हो जाता तो माँ,पिता, पत्नी,दोस्तों से आखिरी बार अपने मन की कुछ साध कह लेते। 

कुछ वर्षों पहले तक जब मैनें अपने बुजुर्गों को अंतिम यात्रा पर जाते देखा था,मुझे याद है वे आराम से हमारे सर पर हाथ रखकर हमें असीसते हुए,गीता का सोलहवां अध्याय सुनते हुए शांतिपूर्वक अंतिम सांसें लेते थे। कौन सी करधनी किस नातिन को तो कौन सा गुलूबंद किस बहू को देना है, बहुत संतोषपूर्वक मैनें अपनी दादी को मृत्युशैया पर बताते देखा। गौदान का संकल्प भी होश रहते ले लिया करते थे। आजकल मृत्यु का पैटर्न बदल गया है। अब मृत्यु गीता का सोलहवां अध्याय सुनने सुनाने का सुअवसर नहीं देती। अब बेटे बहू,यार दोस्तों से हँसते बतियाते हुए जाने की साध पूरी होती नहीं देखी जा रही। बहुत से लोग तो इतनी युवावस्था में जा रहे हैं कि बहू,दामाद,नाती,पोतों जैसे सुख और कर्तव्यों का आनंद एक दिवास्वप्न ही रह गया है। 

एक ही आग्रह है। किसी से रूठकर ना बिछड़ें। किसी को रुलाकर ना सोएं। किसी को अपमानित करके बड़प्पन ना महसूस करें। किसी को दबाकर, किसी की स्थिति का फायदा उठाकर मूँछों पर ताव ना दें। हो सकता है जब तक हमें अपनी गलती महसूस हो तब तक वह जिसके प्रति हमसे अपराध हुआ है,अगर इस संसार को अलविदा कह दे तो हम किससे अपने अपराध क्षमा करवाएंगे,किससे माफी मांगेंगे। हम अपना मन उदार रखें। छोटीछोटी बातों को दिल से ना लगाएं। इतने तंगदिल भी ना हो जाएं कि प्रेम के दो बोल भी हमसे सुनने के लिए हमारे संपर्क में आनेवाले तरस जाएं। तनी हुई भृकुटि में तो हमारी अंतिम तस्वींरें भी सुंदर नहीं आएंगीं। 

🙏🏻 सर्वे भवंतु सुखिनः। 🙏🏻

🙏🏻जाने अनजाने में हुई त्रुटियों के लिए क्षमा🙏🏻