मेरी ज़ुबाँ से मेरी दास्ताँ सुनो तो सही
यक़ीं करो न करो मेहरबाँ सुनो तो सही
चलो ये मान लिया मुजरिमे-मोहब्बत हैं
हमारे जुर्म का हमसे बयाँ सुनो तो सही
बनोगे दोस्त मेरे तुम भी दुश्मनों एक दिन
मेरी हयात* की आह-ओ-फ़ुग़ाँ* सुनो तो सही
लबों को सी के जो बैठे हैं बज़्मे-दुनिया* में
कभी तो उनकी भी ख़ामोशियाँ सुनो तो सही
कहोगे वक़्त को मुजरिम भरी बहारों में
जला था कैसे मेरा आशियाँ सुनो तो सही
* हयात – जीवन
* आह-ओ-फ़ुग़ाँ – विलाप
* बज़्मे-दुनिया – दुनिया की महफ़िल
सुदर्शन फ़ाकिर
No comments:
Post a Comment