Thursday, 8 June 2017

ये मिसरा नहीं है वज़ीफा मेरा है

ये मिसरा नहीं है वज़ीफा मेरा है
खुदा है मुहब्बत, मुहब्बत खुदा है

कहूँ किस तरह मैं कि वो बेवफा है
मुझे उसकी मजबूरियों का पता है

हवा को बहुत सरकशी* का नशा है
मगर ये न भूले दिया भी दिया है

मैं उससे जुदा हूँ, वो मुझ से ज़ुदा है
मुहब्बत के मारो का बज़्ल-ए-खुदा है

नज़र में है जलते मकानो मंज़र
चमकते है जुगनू तो दिल काँपता है

उन्हे भूलना या उन्हे याद करना
वो बिछड़े है जब से यही मशगला* है

गुज़रता है हर शक्स चेहरा छुपाए
कोई राह में आईना रख गया है

कहाँ तू “खुमार” और कहाँ कुफ्र-ए-तौबा
तुझे पारशाओ ने बहका दिया है

* सरकशी – धृष्टता
* मश्ग़ला – मन बहलाने के लिए किया जाने वाला काम

खुमार बाराबंकवी

No comments:

Post a Comment