मोहब्बत में वफादारी से बचिये
जहाँ तक हो अदाकारी से बचिये
हर एक सूरत भली लगती है कुछ दिन
लहू की शोब्दाकारी से बचिये
शराफत आदमियत दर्द मंदी
बड़े शहरों में बीमारी से बचिये
ज़रूरी क्या हर एक महफ़िल में आना
तकल्लुफ की रवादारी से बचिये
बिना पैरों के सर चलते नहीं हैं
बुजुर्गों की समझदारी से बचिये
निदा फ़ाज़ली
No comments:
Post a Comment