कुछ इस तरह वह मेरी जिंदगी में आया था
कि मेरा होते हुए भी, बस एक साया था
हवा में उडने की धुन ने यह दिन दिखाया था
उडान मेरी थी, लेकिन सफर पराया था
यह कौन राह दिखाकर चला गया मुझको
मैं जिंदगी में भला किस के काम आया था
मैं अपने वायदे पे कायम न रह सका वरना
वह थोडी दूर ही जाकर तो लौट आया था
न अब वह घर है , न उस के लोग याद ''वसीम''
वसीम बरेलवी
कि मेरा होते हुए भी, बस एक साया था
हवा में उडने की धुन ने यह दिन दिखाया था
उडान मेरी थी, लेकिन सफर पराया था
यह कौन राह दिखाकर चला गया मुझको
मैं जिंदगी में भला किस के काम आया था
मैं अपने वायदे पे कायम न रह सका वरना
वह थोडी दूर ही जाकर तो लौट आया था
न अब वह घर है , न उस के लोग याद ''वसीम''
वसीम
न जाने उसने कहाँ से मुझे चुराया था
वसीम
वसीम बरेलवी
वसीम बरेलवी
वसीम बरेलवी
No comments:
Post a Comment