मेरी ज़िन्दगी एक क़िताब है..
हर पन्ने पर एक राज़ है..
हर कोई इसे पढ़ना चाहता है..
और आता नहीं कोई बाज़ है..
हर पन्ने की लिखावट अलग है..
जो पढ़ पाया उस पर नाज़ है..
हर पन्ना खोलता एक ख़्वाब है..
और हर ख़्वाब ज़िन्दगी का जवाब है..
मेरी क़िताब गले से लगा ली जिसने..
वो शख्स ही मेरे दिल का नवाब है..
No comments:
Post a Comment