Tuesday, 26 April 2016

मेरे हर दर्द की गहराई को महसूस करती हो तुम

क्या नया लिखूँ आपके लिए
जो नहीं कहा अब तक…
आज सोचा लिखूँ बहुत कुछ
तभी काग़ज़ ने पूछ लिया…
है कौन वह जिनके लिए शब्द ढूंढ रहा है?
क्या नाम है, कितना पहचानता है उसे?

मुस्कुरा कर कलम उठा कर दिया मैंने उसे जवाब…!!
मीलों दूर की अजनबी थी वो
अब आस पास रहने वाली अपनी सी है वो
चश्मिश पुकारता हूँ
उसे कभी बन्दर बुला लेता हूँ…
पास ना होकर भी,
ख़ामोश ज़िन्दगी की हलचल है वो तो…
उसकी परछाई, उसकी हँसी, उसकी महक से
नहीं मिली आज तक…
फिर भी एक सुकून देता साथ है वो !!

अपने ख़यालों में डूबती
प्यार करने के नए तरीके सिखाती वो…
बार बार रूठे, बार बार मनाये
आँसू पोंछ कर हँसाए जो…
समझ लो ख़ुशियों का ख़ुशनुमा रंग है वो…!!

अनकहा सा अनसुना सा जज़्बात है
दबा जाता हूँ जिसे ऐसा एहसास है वो…!!

और किन लफ़्ज़ों में लिखूँ तू बता
अब किस अंदाज़ में समझाऊँ…
देख तो ज़रा तुझ पर लिखी
मेरी नज़म का अल्फ़ाज़ है वो…

मेरी कविता है वो
मेरा फ़क्र है वो…!!

Friday, 22 April 2016

15 Tips to Increase Blog Traffic by Kranti Gaurav



1.  Write Well and Write Often

Frequently updating your blog with useful content is the first step to building your blog's audience. The content you write is what will keep readers coming back for more. Make sure you have something meaningful to say to them and say it often to maintain their interest and keep them loyal.
Furthermore, post frequently to increase the number of chances you have for your blog's content to be  noticed by search engines such as Google or Technorati.

2.  Submit Your Blog to Search Engines

Get on the radar screen for the popular search engines such as Google and Yahoo! by submitting your blog's URL to them. Most search engines provide a 'Submit' link (or something similar) to notify the search engine of your new blog, so those search engines will crawl it and include your pages in their results.

It's important to understand that simply submitting your blog to search engines doesn't mean your pages will appear at the top of a Google search results screen, but at least your blog will be included and will have the chance of being picked up by a search engine.

3.  Use and Update Your Blogroll

By adding links to sites you like in your blogroll, the owners of those blogs will find your blog and will be likely to add a reciprocal link in their blogrolls. It's an easy way to get the link to your blog in front of many readers on other blogs. The hope is that some of those readers will click on the link to your blog on the other blogs' blogrolls and find your content interesting and enjoyable turning them into loyal readers.

4.  Harness the Power of Comments

Commenting is a simple and essential tool to increase your blog's traffic. First, respond to comments left on your blog to show your readers that you value their opinions and draw them into a two-way conversation. This will increase reader loyalty.

Second, leave comments on other blogs to drive new traffic. Make sure you leave your blog's URL in your comment, so you create a link back to your own blog. Many people will read the comments left on a blog post. If they read a particularly interesting comment, they are highly likely to click on the link to visit the commentor's website. It's important to make sure you leave meaningful comments that are likely to invite people to click on your link to read more.

5.  Syndicate Your Blog's Content with an RSS Feed

Setting up an RSS feed button on your blog makes it easy for your loyal readers to not just read your blog but also know when you publish new content.

6.  Use Links and Trackbacks

Links are one of the most powerful parts of your blog. Not only are links noticed by search engines, but they also act as a tap on the shoulder to other bloggers who can easily identify who is linking to their sites. Linking helps to get you noticed by other bloggers who are likely to investigate the sites that are linking to them. This may lead them to become new readers of your blog or to add links to your blog from theirs.
You can take links to other blogs a step further by leaving a trackback on the other blog to let them know you've linked to them. Blogs that allow trackbacks will include a link back to your blog in the comments section of the post that you originally linked to. People do click on trackback links!

7.  Tag Your Posts

It takes a few extra seconds to add tags to each of your blog posts, but it's worth the time in terms of the additional traffic tags can drive to your blog. Tags (like links) are easily noticed by search engines. They're also key to helping readers find your blog when they perform searches on popular blog search engines such as Technorati.

8.  Submit Your Posts to Social Bookmarking Sites

Taking the time to submit your best posts to social bookmarking sites such as Digg, StumbleUpon, Reddit and more can be a simple way to quickly boost traffic to your blog.

9.  Remember Search Engine Optimization

When you write your blog posts and pages, remember to optimize your pages for search engines to find them. Include relevant keywords and links but don't overload your posts with too many relevant keywords or completely irrelevant keywords. Doing so can be considered spamming and could have negative results such as your blog being removed from Google's search entirely.

10.  Don't Forget Images

Images don't just make your blog look pretty, they also help people find you in search engine listings. People often use the image search options offered by Google, Yahoo! and other search engines, and naming your images with search engine optimization in mind can easily boost your traffic.

11.  Consider Guest Blogging

Guest blogging can be done when you write a guest post on another blogger's blog or when another blogger writes a guest post on your blog. Both methods are likely to increase traffic as your blog will be exposed to the other blogger's audience. Many of the other blogger's readers will visit your blog to see what you have to say.

12.  Join Forums, Web Rings or Online Groups

Find online forums, web rings, groups or social networking sites such as Facebook and LinkedIn where you can share ideas and ask questions of like-minded individuals. Add a link to your blog in your signature line or profile, so each time you post on a forum or participate in another online network, you're indirectly promoting your blog. Chances are many people will click on that link to learn more about you.

13.  Promote Outside Your Blog

Promoting your blog shouldn't stop when you step outside the blogosphere. Add your blog's URL to your email signature and business cards. Talk about it in offline conversations. It's important to get your name and your blog's URL noticed offline, too.

14.  Nominate Yourself and Other Blogs for Blog Awards

There are a number of blog awards given out throughout the year. Nominating yourself and other blogs and bloggers can draw attention to your blog and drive traffic to it.

15.  Don't Be Shy

The most important part of the blogosphere is its community and much of your success as a blogger will be tied to your willingness to network with that community. Don't be afraid to ask questions, join conversations or just say hi and introduce yourself. Don't sit back and hope the online world will find you. Speak out and get yourself noticed. Let the blogosphere know you've arrived and have something to say!

Wednesday, 20 April 2016

कभी कभी मेरे दिल में ख़्याल आता है

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
कि ज़िंदगी तेरी जुल्फों की नर्म छांव में गुजरने पाती,
तो शादाब हो भी सकती थी।

ये रंज-ओ-ग़म की सियाही जो दिल पे छाई है,
तेरी नज़र की शुआओं में खो भी सकती थी।

मगर ये हो ना सका और अब ये आलम है,
कि तू नहीं, तेरा ग़म, तेरी जुस्तजू भी नहीं।

गुज़र रही है कुछ इस तरह ज़िंदगी जैसे,
इसे किसी के सहारे की आरज़ू भी नहीं।

ना कोई राह, ना मंजिल, ना रोशनी का सुराग,
भटक रही है अंधेरों में ज़िंदगी मेरी।

इन्हीं अंधेरों में रह जाऊँगा कभी खो कर,
मैं जानता हूँ मेरी हम-नफस, मगर यूं ही,
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है।

मेरी बेचैन ख़ामोशी

फिर वही मैं, एक ख़्वाब और कुछ ख़ामोशी
एक अजनबी शाम की तरह
धुंधलाता हुआ सा तुम्हारा चेहरा
अपने ही टुकड़ों पर मुस्कुराता
एक टूटा हुआ दिल
और उसमें बिखरी पड़ी
तुम्हारी लाज़वाब कहानी
जो मैंने अब तक
गिरते हुए अश्कों से भी छुपाकर रखी है
और फिर भीगी पलकों में
बसे ख़्वाबों के सहारे
तुम्हें देख लेने की,
तुम्हें छू लेने की,
और तुम्हें अपना बना लेने की
मेरी वो नाकाम कोशिश
एक हँसी पर झूठी उम्मीद
जिसके टूटते ही
छा जाती है एक गहरी ख़ामोशी
जिसे तोड़ता है
मेरा बिखरा हुआ अक्स
जो समेटना चाहता है
ज़िन्दगी की सारी ख़ुशियाँ
जीना चाहता है हर वह पल
जिसमें तुम्हारी ख़ुश्बू बसी है
छूना चाहता है हर उस एहसास को
जो तुम्हें छूकर गुज़रता है
समा जाना चाहता है
तुम्हारी रूह की गहराई में
और मैं पुकारता हूँ तुम्हारा नाम
एक ऐसी सदा
जिसे तुम अब सुनना नहीं चाहती
हर शाम का यही नज़ारा होता है
कुछ ठहरे हुए से पलों में
धड़कनें एक घबराये हुए
दिल में सिमट जाती हैं
इंतज़ार की डोर पे लटके हुए
अनगिनत बेचैन जज़्बात होते हैं
हर जाम में गहराई तक बस
एक डूबती हुई नाउम्मीदी
पर मेरे हमनफ़स तुम कभी नहीं आते
रह जाती है एक तन्हाई
फ़ना होने को तरसती
कुछ सांसें
फिर वही मैं,
एक ख़्वाब और कुछ ख़ामोशी

Tuesday, 19 April 2016

मेरी कविता और उसका दर्द

आज कुछ लिखने को मन चाहा..
पर क्या लिखूँ कुछ समझ न आया..
सोचा कुछ अच्छा लिखूं, जो हो रहा है सच्चा लिखूं..
इसी उधेड़ बुन में समय बीत गया..
अच्छा खोजने में मै ही उलझ गया..
चलो बुरा ही लिख दूँ, प्याला या सुराही लिख दूँ..
इसी सोच में लिखना दूभर हो गया..
सुनकर ते बातें समय का पहिया ठहर गया..
चलो कुछ घर की लिख दूँ, माता-पिता को लिख दूँ..
दादा-दादी के किस्से लिख दूँ..
या भैया-भाभी का प्यार लिख दूँ..
अरे यहाँ तो हर रिश्ता मतलब का हो गया..
जिसे भी देखो लालच में ही खो गया..
बूढ़े बृद्धाश्रम और जवान मस्ती में..
रिश्तेदारी गई मतलब की बस्ती में..
चलो कुछ यारों की यारी में लिख दूँ..
हो सके तो खेत और क्यारी में लिख दूँ..
यारी भी सब माया में धूल गई..
क्यारी भी सहर में बदल गई..
कुछ भी करने जाता हूँ, मानवता का धोखा है..
अरे भाई ये दुनियाँ, स्वार्थ का खोखा है..
मिट्टी भी हुई सोना और सोने का है रोना..
आँख हुई अन्धी और बहरे कानों का कोना..
किस और जाऊँ मैं, कहाँ रोऊँ अपना रोना..
जगह जगह पर ठग हैं बैठे, दुखी हुआ हर कोना..
किसे सम्हालूँ किसे बचाऊँ, बचा नहीं कोई कोना..
कान्हां की बंसी भी रोती है, राग राग का रोना..

Friday, 15 April 2016

खुली आँखों का ख्वाब या मेरे आवारा जज़्बात

देखता रहा, खुली आँखों से ख्वाब..जहां में फैली हुई..

हैवानियत के मंजरों को..हर पल होते हुए..

कत्ल, चोरी, रहजनी और दुराचार को..सुख-चैन लूटते हाथों से..

मिलती ब्यथाएं अनतुली..थरथराती बुनियादें..

दम बेदम फरियादें..खौफ का एहसास कराती..

खून से लथपथ हवायें..शाम होते ही..

सिमटते सारे रास्ते..मची है होड़ हर तरफ..

धोखा, झूठ, फरेब और बेईमानी की..नेकी की राहों में फैली..

बिरानगीं और तीरगी का बसेरा..पहलू बदल कर ली अंगडाई..

पर न कोई इन्कलाब दिखा..जी रहे हैं सभी यहाँ..

आपसी रंजिसों के साथ..भला कब तक ? ये भी कोई जीना है..            

Tuesday, 12 April 2016

एक अधूरी ग़ज़ल

मेरे ये ख़्वाब उनके लिए हैं, मेरा हर ख़यालात उनके लिए है...
मेरे ये शब्द उनके लिए हैं, मेरी शायरी की सौगात उनके लिए है...
मेरी ये मोहबत उनके लिए है, मेरे दिल के सारे जज्बात उनके लिए  है..
मेरी यादो का शहर उनके लिए है, मेरी उनसे मुलाकात उनके लिए है..
मेरा जीना मरना उनके लिए है, मेरी सारी कायनात उनके लिए है..
मेरे दिल की हर धड़कन मेरी सांसो से कहती है बस यही,
कि मेरी हर बात उनके लिए है, बस उनके ही लिए है....

एक अधूरी ग़ज़ल

हम अल्फ़ाज़ों को ढूँढ़ते रह गए..
और वो आँखों से ग़ज़ल कह गए..

Monday, 11 April 2016

मेरी तन्हाई और तेरी जुदाई

अपने दिल के सनमखाने के हर जर्रे पे, आँसुओं से तेरे नाम लिखे हैं हमने..
ये ख़ामोशी और दर्द के अफ़साने, कोरे कागज़ पे सजाए हैं हमने..

ये जो पत्थर के बेदिल मकान हैं, इस दुनिया की गलियों के श्मशान हैं..
तन्हाई के जिंदादिली के साये में, तुमको ख़यालों में बसाए हैं हमने..

राहों के मुकद्दर में कई मुसाफिर हैं, पर मेरी पगडंडियों पे तू अकेली है..
इस भीड़ भरी अंधेर नगरी में, तेरे नूर के माहताब जलाए हैं हमने..

मेरी दीवानगी छलक न जाए आंखों से, हम हर फुगां को दिल में दबा लेते हैं..
तुम मेरे दर्द को मिटा दोगी एक दिन, इसी उम्मीद में जख्म संभाले हैं हमने..

ये जख्म, ये दर्द, ये तन्हाई और तुम

अपने दिल के सनमखाने के हर जर्रे पे
आँसुओं से तेरे नाम लिखे हैं हमने
ये ख़ामोशी और दर्द के अफ़साने
कोरे कागज़ पे सजाए हैं हमने

ये जो पत्थर के बेदिल मकान हैं
इस दुनिया की गलियों के श्मशान हैं
तन्हाई के जिंदादिली के साये में
तुमको ख़यालों में बसाए हैं हमने

राहों के मुकद्दर में कई मुसाफिर हैं
पर मेरी पगडंडियों पे तू अकेली है
इस भीड़ भरी अंधेर नगरी में
तेरे नूर के माहताब जलाए हैं हमने

मेरी दीवानगी छलक न जाए आंखों से
हम हर जज़्बात को दिल में दबा लेते हैं
तुम मेरे दर्द को मिटा दोगी एक दिन
इसी उम्मीद में जख्म संभाले हैं हमने

Saturday, 9 April 2016

एक अधूरी तलाश

ज़िन्दगी की किताब में मोहब्बत का पन्ना अभी भी कोरा ही है
कलम भी है पास मेरे बस लिखने को स्याही ढूंढ रहा हूँ,
अश्कों का लिखा अब दिखाई भी नहीं देता
चंद अल्फ़ाज़ के लिए जिगर का लहू ढूंढ रहा हूँ मैं,
कसमों और वादों से अब ये कलम ना उठेगी
लिखने को चंद अल्फ़ाज़ सच्चे दिल की आवाज़ ढूंढ रहा हूँ मैं,
ज़िंदगी के हर एक मोड़ की कोई ना कोई मंज़िल तो है ही
रास्ते भी हैं और उसपे चलने का हौंसला भी है
बस एक हमसफ़र ढूंढ रहा हूँ मैं,
आँखों पे पट्टी बांधे बांधे कदमों के निशां ढूंढ रहा हूँ मैं,
हाथ आगे बढ़ाने से अब ये कदम ना उठेंगे
चलने को साथ रास्तों पे
कदम से कदम मिलाने का सुर और ताल ढूंढ रहा हूँ मैं..

Monday, 4 April 2016

मेरी ज़िन्दगी की किताब के कुछ फटे हुए पन्ने

मेरी ज़िन्दगी एक क़िताब है..
हर पन्ने पर एक राज़ है..
हर कोई इसे पढ़ना चाहता है..
और आता नहीं कोई बाज़ है..
हर पन्ने की लिखावट अलग है..
जो पढ़ पाया उस पर नाज़ है..
हर पन्ना खोलता एक ख़्वाब है..
और हर ख़्वाब ज़िन्दगी का जवाब है..
मेरी क़िताब गले से लगा ली जिसने..
वो शख्स ही मेरे दिल का नवाब है..

Sunday, 3 April 2016

खामोशियाँ गुनगुनाने लगी

घर के दरवाज़े पर ठहरा हुआ, तेरी आहट का साया है..
कच्ची नींद से अक्सर रात में, इसने हमें जगाया है..
खिड़की के उस शीशे पर, आज भी तेरी सांसें जमी हैं..
ये वहम है हमारा या महज़, तेरी कमी है?
छत के उस कोने से भी, हमारा वास्ता ज़रा कम है..
सूखे पत्तों के साथ वहाँ, बिखरे पुराने कुछ ग़म हैं..
तुझे तलाश करूँ तो कैसे बता, तू मुझमें ही तो रहता है..
एक अश्क भी ज़ाया न हो, उनमें, तेरा एहसास बहता है..
लिख लिख कर अब तो लफ़्ज़ों की भी, एड़ियाँ घिस गयी हैं..
ख़ामोशी की ज़ुबां समझना, इतना आसान नहीं है..