Sunday 5 April 2020

एक लकड़हारे की कहानी



दोस्तों जॉन नाम का एक लकड़हारा, एक कंपनी में ५ साल से काम कर रहा था, लेकिन उसे अभी तक प्रमोशन नहीं मिला। कुछ ही दिनों बाद बिल नाम का एक लकड़हारा उस कंपनी में आया और उसे एक साल के अंदर ही प्रमोशन मिल गया। जॉन को यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। इसके लिए उसने अपने बॉस से बात करी।

उसके बॉस ने कहा – तुम आज भी उतने ही पेड़ काटते हो जितने की ५ साल पहले काटते थे। अगर तुम पहले से अधिक पेड़ काटोगे तो हम तुम्हारा भी प्रमोशन कर देंगे।

अब जॉन पेड़ काटने के लिए पहले से भी ज्यादा देर तक काम करने लगा लेकिन फिर भी ज्यादा पेड़ नहीं काट पाया। उसने यह बात अपने बॉस को बताई।

बॉस ने कहा – शायद बिल कुछ ऐसा जानता है। जो मैं और तुम नहीं जानते। जॉन, बिल के पास गया और पूछा – वह ज्यादा पेड़ कैसे काट लेता है। बिल ने कहा – मैं हर पेड़ काटने के बाद दो मिनट के लिए काम रोक देता हूँ और अपनी कुल्हाड़ी की धार तेज करता हूँ।

In a rapidly changing work environment, it becomes essential to keep up. Almost every industry is in the middle of a major upheaval with skills being redefined in new ways, and employees -no matter which sector they work in -should be prepared to face any kind of situation. Keeping yourself updated is being open to information. So, there can be plenty of sources of information, exploit all of them as and when possible. 

No comments:

Post a Comment