Friday, 19 January 2018

मेरी बदसूरत माँ सबसे खूबसूरत है मेरे लिए



जल गयी सूरत इसकी, रही न अब वो खूबसूरत
देखकर जिसको, हर किसी ने किया किनारा है

ममता मयी वो मूरत, है मेरे वो बचपन की जरूरत
देखे मेरी नज़र से कोई, वो खुदा मेरा सबसे प्यारा है

सूरत का मोल करते हैं वो, सीरत की न जिनको खबर है
ये माँ ही होती है जो, आँचल में जग को देती सहारा है..!!

No comments:

Post a Comment