Showing posts with label relax. Show all posts
Showing posts with label relax. Show all posts

Wednesday, 15 January 2020

मैडम का गुस्सा

एक बहुत ही सुंदर सी राजकुमारी थी , उसको गुस्सा बहुत ज्यादा आता था | उसके गुस्से से घर के सारे लोग बहुत ही परेशान रहा करते थे , लेकिन उसका गुस्सा कभी कम ही नहीं होता था | एक दिन जब घर के सारे लोग उससे परेशान हो गए तो सबने मिलकर उसके पिता को यह बात बताया| उसके पिता जी जब यह बात सुने तो उनको भी बहुत ही ज्यादा दुःख हुआ , उन्होंने ठान लिया की अब इसका गुस्सा कम करने का कोई न कोई रास्ता निकालना पड़ेगा | एक दिन उसने अपनी बेटी को बुलाया और बोला मे आप के साथ एक गेम खेलना चाहता हू | लडकी बहुत ही ज्यादा खुश हो गयी और बोली क्यों नहीं पिता जी | उसके पापा ने बोला – तुमको जब भी किसी पर गुस्सा आएगा तुम दीवार पर एक कील ठोक देना और जिस दिन गुस्सा न आये दीवार की एक कील निकाल देना | लडकी ने बोला ठीक है पापा , लेकिन आप को गेम जीतने के बाद बहुत ही अच्छा सा गिफ्ट देना होगा || उसके पापा बोले ठीक है |

पहले ही दिन लडकी को खूब गुस्सा आया और उसने दस कील दीवार मे लगा दिया | अगले दिन कुछ और , फिर धीरे – धीरे घर के बहुत सारे लोग उससे बात करना बंद कर दिया | अब वह बहुत ही शांत रहती थी और कुछ टाइम बीत जाने के बाद उसका गुसा कम होते गया और अब वह एक – एक करके सब कील निकालने लगी | ऐसा करते – करते काफी टाइम बीत गया और एक दिन सब कील दीवार से नीकल गयी और अब उसका गुस्सा भी बहुत कम हो चुका था |

जब सब कील निकल गयी तो वह एकदम बदल चुकी थी और अपने पापा के पास जाकर बोली पापा मैं तो यह गेम जीत गयी | तो उसके पापा ने समझाया कि बेटी देखो जो कील तुमने दीवार पर लगाया था और अब नीकाल दिया वहा कितना दरार पड़ गया है | इसी तरह तुम जब भी किसी से गुस्सा करती हो तो समझ लो कि तुम अपने रिश्ते मे एक दीवार खड़ी कर देती हो |लड़की को यह बात समझ आ गयी थी और वह रोते हुए बोली यही है मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट, अब मैं किसी पर भी गुस्सा नहीं करूंगीी

तो दोस्तों इस कहानी से हम लोगो को यही सीख मिलता है की गुस्सा इंसान को कुछ भी करा सकता है , इसलिए गुस्सा को छोड़ देने मे ही भलाई है ||

Wednesday, 17 October 2018

MR. BEAN - THE FUNNIEST MAN ON THE PLANET


Rowan Sebastian Atkinson  (born 6 January 1955) is an English actor, comedian and screenwriter best known for his work on the sitcoms Blackadder and Mr. Bean.