Showing posts with label Sugreev. Show all posts
Showing posts with label Sugreev. Show all posts

Thursday, 9 April 2020

हमारे बीच अब नहीं रहे रामायण में सुग्रीव और बाली का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी


रामानंद सागर की रामायण सीरियल में सुग्रीव और बाली का रोल निभाने वाले कलाकार श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया है। रामायण धारावाहिक में राम बने अरुण गोविल ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। अरुण गोविल ने ट्विटर पर शोक संदेश में लिखा – मिस्टर श्याम सुंदर के निधन की ख़बर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाया था। बहुत अच्छी शख़्सियत और सज्जन व्यक्ति। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

डीडी नेशनल चैनल पर इस समय फिर से रामायण का प्रसारण शुरू हुआ है, जिसके चलते सभी किरदार और कलाकार एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। रामायण में सुग्रीव की भूमिका भगवान राम के वनवास के दौरान सामने आती है। राम पहले बाली का वध करके सुग्रीव की मदद करते हैं। वानर राज सुग्रीव राम-रावण युद्ध में अहम भूमिका निभाते हैं। सुग्रीव और राम की मुलाक़ात हनुमान ने करवाई थी। राम ने सुग्रीव को अपने मित्र का दर्ज़ा दिया था।

रामानंद सागर की रामायण में ऐसे कई किरदार हैं, जिन्होंने छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं और अपने किरदारों के लिए मशहूर हुए। 80 के आख़िरी सालों में प्रसारित हुई रामायण ने टीवी की दुनिया में लोकप्रियता का एक नया आयाम दिया। इस पौराणिक धारावाहिक की लोकप्रियता का नतीजा है कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान इसे दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित करने का निर्णय लिया है।

रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल, लक्ष्मण का किरदार सुनील लहरी, सीता का दीपिका चिखलिया, हनुमान का दारा सिंह और रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था। पुन: प्रसारण में भी रामायण ने लोकप्रियता का कीर्तिमान बनाया और साल 2015 से अब तक प्रसारित हुए किसी भी शो से अधिक टीआरपी बटोरी।

Source: https://kanvkanv.com/