Saturday, 30 June 2018

क्लर्क की खोपड़ी

ठेकेदार से 'बात' हो जाने पर, clerk ने साहब को बता कर फाइल रखी, साहब ने लिखा "Approved"

दो दिन बाद, ठेकेदार वादे से मुकर गया....

clerk ने साहब को बताया, साहब बोले-अब क्या करें?

clerk के दिमाग का कमाल देखिये....

clerk ने कहा-"सर, Approved के पहले Not शब्द लिख दीजिए"...

*Not Approved*

अब ठेकेदार परेशान

फिर clerk से मिलकर 'बात' बनाई...

clerk फिर साहब के सामने फाइल लेकर पहुंचा....

साहब झल्लाये.....अब क्या करें?

फिर clerk का दिमाग चला.....

clerk ने कहा, सर, Not में केवल e: लगा दें ,अर्थात.....

*Note: Approved*

यह देश बाबूओं के दिमाग से ही चल रहा है।

Saturday, 23 June 2018

मैं लिखना चाहता हूँ लेकिन मेरी कलम रुक जाती है

मैं लिखना चाहता हूँ लेकिन मेरी कलम रुक जाती है

जब कोई कहता है, भूख लगी है, पैसे दे दो...

मैं लिखना चाहता हूँ लेकिन मेरी कलम रुक जाती है

जब मैं देखता हूँ, छोटे से बच्चे को, चाय की दूकान पे काम करते...

मैं लिखना चाहता हूँ लेकिन मेरी कलम रुक जाती है

जब कोई सिमटी सिकुडी लड़की, किनारे से गुजरती है, सर झुका कर, भीड़ से बचकर...

मैं लिखना चाहता हूँ लेकिन मेरी कलम रुक जाती है

जब कोई रिक्शा वाला, दस के बदले पाँच पाकर, खड़े होकर देखता है चमकते सूट को...

मैं लिखना चाहता हूँ लेकिन मेरी कलम रुक जाती है

जब एक पुलिस वाला सलाम करता है, किसी गाड़ी वाले को...

मैं लिखना चाहता हूँ लेकिन मेरी कलम रुक जाती है

जब अखबार में छपती है हत्या, लूट, बलात्कार की, युद्ध, राजनीति, उठा-पटक की, रोज-रोज खबरे एक-सी...

मैं लिखना चाहता हूँ लेकिन मेरी कलम रुक जाती है

जब लगता है शब्दों के बाण, कविता का मलहम या गीत के सरगम बदल नहीं सकते,

तुझे, मुझे या उन्हें

ना आत्मा को, ना परमात्मा को, ना भूत को, ना भविष्य को...

Saturday, 16 June 2018

How do I define Maturity?


How do I define Maturity ??

1. Maturity is when u stop trying 2 change others, instead focus on changing yourself.

2. Maturity is when u accept people as they are.

3. Maturity is when u understand everyone is right in their own perspective.

4. Maturity is when u learn to "let go".

5. Maturity is when u are able 2 drop "expectations" from a relationship & give for the sake of giving.

6. Maturity is when u understand whatever u do, u do for your own peace.

7. Maturity is when u stop proving 2 the world, how intelligent u are.

8. Maturity is when u don't seek approval from others.

9. Maturity is when u stop comparing with others.

10. Maturity is when u are at peace with yourself.

11. Maturity is when u are able 2 differentiate between "need" & "want" and are able 2 let go of your wants.

Last but most meaningful :

12. You gain Maturity when u stop attaching "happiness" 2 material things.

Wishing all of us a happy matured life my dear Friends 👍

God Bless !!

Friday, 1 June 2018

बूट पोलिश वाला

उस मासूम की आँखों में भूख देखता हूँ,
और उसकी ज़ुबान से निकला-
“बूटपोलिश वाला”
जब मेरे कानों से टकराता है
मेरे अंदर का इंसान थोड़ा सा और मर जाता है,
अजीब कशमकश में, खुद को तब मैं पाता हूँ
क्या अपने जूते पोलिश कराऊँ इस बच्चे से?
ज़मीर इजाज़त नहीं देता
पर उसकी भूख के आगे
मैं छोटा बन जाता हूँ,
खुद्दार होगा, तभी भीख नहीं मांग रहा
इसीलिए मुफ़्त के पैसे भी नहीं लेगा
यही सोच के अपना एक जूता आगे बढ़ाता हूँ,
उन छोटे कोमल हाथों से
मेरे जूतों पर
जब ब्रुश वह फिराता है,
मेरे अंदर का इंसान थोड़ा सा और मर जाता है।