Saturday, 28 October 2017

धन की परिभाषा

धन की परिभाषा

जब कोई बेटा या बेटी ये कहे कि मेरे माँ बाप ही मेरे भगवान् है….ये है “धन”

जब कोई माँ बाप अपने बच्चों के लिए ये कहे कि ये हमारे कलेजे की कोर हैं….ये है “धन”

शादी के 20 साल बाद भी अगर पति पत्नी एक दूसरे से कहें I Love you…ये है “धन”

कोई सास अपनी बहु के लिए कहे कि ये मेरी बहु नहीं बेटी है और कोई बहु अपनी सास के लिए कहे कि ये मेरी सास नहीं मेरी माँ है……ये है “धन”

जिस घर में बड़ो को मान और छोटो को प्यार भरी नज़रो से देखा जाता है……ये है “धन”

जब कोई अतिथि कुछ दिन आपके घर रहने के पशचात् जाते समय दिल से कहे  की आपका घर …घर नहीं मंदिर है….ये है “धन”

ऐसी दुआ हैं मेरी कि आपको ऐसे ”परम धन” की प्राप्ति हो।

😄 सदा खुश रहिये 😊

आपका हर लम्हा मंगलदायक हो

🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹

No comments:

Post a Comment